2016 में सेवा निवृत प्रवक्ता हाजी शमशाद हुसेन खॉ ने इस क्षेत्र में उच्चत शिक्षा की कमी को ध्यान में रखते हुए शहजादा मुस्लिम महाविद्यालय की स्थापना की। यह महाविद्यालय जपनद मुख्यालय, गाजीपुर से 15 किमी० दक्षिण सुहवल दिलदारनगर मार्ग पर सरहुला स्टेशन के ठीक पूरब स्थित है। महाविद्यालय एक स्वच्छ, सुन्दर एवं खुले वातावरण में स्थापित है जहाँ आने-जाने का रोड एवं रेल मार्ग का उपयुक्त सुविधा उपलब्ध है। सन् 2018 में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से इस महाविद्यालय को अस्थायी सम्बद्धता बी०एड० एवं 2019 ई० में बी०ए० में प्रदान की गयी है। सन् 2018 ई० में ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा डी० एल०डी० (बीटी०सी०) में भी अस्थायी मान्यता प्राप्त हुई थी। इस महाविद्यालय की स्थापना से दिलदारनगर से ताड़ीघाट के मध्य स्थित समस्त गाँव में रहने वाले इच्छुक युवक युवतियों को बी०टी०सी०, बी०एड० एवं बी० ए० करने का भरपूर लाभ प्राप्त होगा।.....Read More