पुस्तकालय एवं वाचनालय (Library and Reading Room)

उत्कृष्ट एवं अत्याधुनिक ढंग से सुसज्जित पुस्तकालय इस महाविद्यालय को अदभुत छवि प्रदान करते हुए कला संकाय की विभिन्न विषयों की उच्च स्तरीय पुस्तकों को संग्रहित हैं इसके अतिरिक्त दैनिक समाचार पत्र, पत्रिकाएँ , साप्ताहिक,मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक पत्र पत्रिकायें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहती हैं | वाचनालय में पत्रिकाएँ सुलभ करायी जाती हैं |एवं विषय से सम्बन्धित पुस्तकें भी स्वाध्ययन हेतु प्रदान की जाती हैं | पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने के लिए कार्यालय से निर्धारित फीस जमा कर पुस्तकालय कार्ड बनाया जाता हैं | प्राप्त पुस्तकें 15 दिन पर वापस कर पुनः दूसरी पुस्तकें प्राप्त करें अथवा निर्धारित अर्थदण्ड प्रतिदित के हिसाब से देना होता हैं | विषय/पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगिताओं एवं शोध सम्बन्धी पुस्तकें भी उपलब्ध हैं |

 

Shahzada Muslim Mahavidyalaya

Karma, Bahuara, Dildarnagar, Ghazipur, U.P., India
Contact No: 8563973963, 9336450626, 9415886156, Website: smmahavidyalaya.in, Email Id: info@smmahavidyalaya.in, manager@smmahavidyalaya.in

logo   logo <